All India Brahmin Association (AIBA)

All India Brahmin Association (AIBA) is very Popular Site where Find Free Matrimony Grooms and Its Totally Free. Download AIBA App एक कदम ब्राह्मण समाज के उद्धार की और

Saturday, 10 August 2019

चौबीसा ब्राह्मण समाज द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन |

सभी भाइयो और बहनो को मेरा नमस्कार ||

वर्ष 2018 में ग्राम तलाई तहसील वल्लभनगर जिला उदयपुर में चौबीसा ब्राह्मण समाज द्वारा शानदार खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमे क्रिकेट, वॉलीबाल और कबड्डी की प्रतियोगिता संपन्न हुयी | कुल 3 दिन तक प्रतियोगिता चली जिसमे चौबीसा समाज के अलग अलग गावो से खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अयोजन को सफल बनाया |
श्री चम्पालाल जी चौबीसा सरपंच, युवा अध्यक्ष श्री जगदीश चौबीसा एवं पुरे गांव के युवाओ की अध्यक्षता में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में पुरुस्कारो के साथ लजीज भोजन की भी वेवस्था भी ग्राम की और से की गयी | 
Khelkud Pratiyogita 2018 Chota Choubisa Samaaj
इस खेल उत्सव का उद्घाटन बड़ी सादरी पीठाधीश पुरषोत्तमआश्रम से श्री श्री १००८ स्वामी श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज एवं फतेहलाल जी भोपजी (नवनिया बावजी), रूपलाल जी भोपजी (हालरिया भेरू बावजी) द्वारा किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ सांसद द श्री सी पी जोशी एवं श्रीमान धर्मनारायण जोशी विधायक मावली भी इस प्रतियोगिता में पधारे एवं सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया |
Khel Mahotsav Ka Udghatan
Udghatan Ke Chitra 
प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता 

क्रिकेट:-  गांव संगरिया वर्ष 2018 में तीसरी बार विजेता बना और गांव उत्तरवाड़ा उपविजेता |
वॉलीबाल :- गांव उत्तरवाड़ा विजेता बना और मंगलवाड़ उपविजेता |
कबड्डी :- कबड्डी में गांव वरणी विजेता एवं उपविजेता दोनों बना |
कबड्डी वरणी गांव का प्रमुख और मजबूत खेल है कुछ खिलाडी तो राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुके है जो ब्राह्मण समाज के लिए गर्व की बात है |


Khel Mahotsav Ke Chitra

आयोजन के चित्र देखे वीडियो के माध्यम से | Click Kare !

चौबीसा ब्राह्मण समाज  द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ कहा से हुवा ?

वर्ष 2016 से चौबीसा समाज खेलकूद प्रतियोगिता की शुरवात ग्राम उत्तरवाड़ा जिला चित्तौरगढ़ से हुयी | श्रीमान बालमुकुंद चौबीसा ,हेमराज जी जोशी एवं समस्त उत्तरवाड़ा ब्राह्मण वासियो की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुवा | हर वर्ष प्रतियोगिता के अंत में चौबीसा समाज  का कोई भी गांव प्रतियोगिता के ध्वज को उठा सकता है | उत्तरवाड़ा से ग्राम मंगलवाड़ से ध्वज उठाया एवं वर्ष 2017 में उन्होंने भी इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया, 2019 वर्ष के लिए ग्राम तलाई से ग्राम वरणी ने ध्वज उठाया है | हमें इस वर्ष इन्तजार रहेगा |

चौबीसा ब्राह्मण समाज में कितने गांव है ?

चौबीसा समाज में कुल 10 गांव है
1 उत्तरवाड़ा 2 पारसोली
3 भियाना 4 करजू
5 सांगरिया 6 खोड़ीप
7 मंगलवाड़ 8 वरणी
9 राखी बोरी 10 तलाई

छोटा चौबीसा ब्राह्मण समाज द्वारा जो प्रतिवर्ष खेलखुद प्रतियोगिता आयोजित की जाती है वो ब्राह्मण समाज की एकता का प्रतिक है समाज के सभी गांव इस भव्य आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है जिससे आपस में प्रेम और स्नेह बना रहता है आल इंडिया ब्राह्मण एसोसिएशन आईबा समस्त चौबीसा ब्राह्मण समाज को इस शानदार खेलकूद आयोजन की परंपरा के लिए बधाई देता है |

Read More......
समाज की जानकारी शेयर करे || लिखेंगे वही जो आप चाहेंगे ||


धन्यवाद |



हमारा उद्देश्य ब्राह्मण का साथ ब्राह्मण का विकास जय परशुराम |


डिजिटल ब्राह्मण समाज में जुड़े आल इंडिया ब्राह्मण समाज की ऐप के माध्यम से |
ऐप लिंक :- (AIBA) All india Brahmin Association

Subscribe our Youtube Channel: All India Brahmin Association
Like our Facebook Page: All India Brahmin Association
Join our Like our Facebook Group: All India Brahmin Association
Subscribe our blog: All India Brahmin Association

आल इंडिया ब्राह्मण एसोसिएशन (AIBA)
मुकेश जोशी ( इंदौर)
+919907509186
(AIBA) All india Brahmin Association



4 comments:

वर्ष 2019 श्री राधा कृष्ण मंदिर मंडल ग्राम कृष्ण नगर आलाखेड़ी द्वारा भव्य महोत्सव |

ब्राह्मण भाइयो और बहनो को मेर नमस्कार, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की तहसील डूंगला के गांव कृष्ण नगर आलाखेड़ी में प्रतिवर्ष श्री राधा कृष्ण म...