All India Brahmin Association (AIBA)

All India Brahmin Association (AIBA) is very Popular Site where Find Free Matrimony Grooms and Its Totally Free. Download AIBA App एक कदम ब्राह्मण समाज के उद्धार की और

Wednesday, 10 July 2019

श्री सांवलिया सेठ के जन्म का इतिहास और कहानी || AIBA ||

कहा जाता है कि भगवान साँवलिया सेठ का संबंध मीरा बाई से है। किंवदंतियों के अनुसार, सांवलिया सेठ मीरा बाई के पास वही गिरधर गोपाल थे जिनकी वे पूजा करते थे। मीरा बाई इन मूर्तियों के साथ संत महात्माओं की जनजाति में यात्रा करती थीं। दयाराम नामक संतों की एक समान जनजाति थी जिनकी यह प्रतिमा थी।कहा जाता है कि जब औरंगजेब की मुगल सेना मंदिरों को तोड़ रही थी, जब मुगल सैनिकों ने इन मूर्तियों से मुलाकात की, तो मेवाड़ राज्य में संत दयाराम जी ने भगवान राम से प्रेरित होकर, बगद के अवतार के माध्यम से इन मूर्तियों को प्रेरित किया भादसौड़ा की छापर (खुला मैदान ) में एक वट-वृक्ष के निचे गड्ढा खोद के पधरा दिया और फिर समय बीतने के साथ संत दयाराम जी का देवलोकगमन हो गया।

श्री सांवलिया सेठ के जन्म का इतिहास और कहानी  || AIBA ||
श्री सांवलिया सेठ
श्री साँवलिया सेठ की मूर्ति प्रकट स्थल 

किवदंतियों के अनुसार कालान्तर में सन 1840 मे मंडफिया ग्राम निवासी भोलाराम गुर्जर नाम के ग्वाले को एक सपना आया की भादसोड़ा-बागूंड गाँव की सीमा के छापर मे 3 मूर्तिया ज़मीन मे दबी हुई है, जब उस जगह पर खुदाई की गयी तो भोलाराम का सपना सही निकला और वहा से एक जैसी 3 मूर्तिया प्रकट हुयी। सभी मूर्तिया बहुत ही मनोहारी थी। देखते ही देखते ये खबर सब तरफ फ़ैल गयी और आस-पास के लोग प्राकट्य स्थल पर पहुचने लगे।
Sanwariya Seth Janm Sthal
श्री साँवलिया सेठ का मंदिर निर्माण 

फिर सर्वसम्मति से 3 में से सबसे बड़ी मूर्ति को भादसोड़ा ग्राम ले जायी गयी, भादसोड़ा में सुथार जाति के अत्यंत ही प्रसिद्ध गृहस्थ संत पुराजी भगत रहते थे। उनके निर्देशन में उदयपुर मेवाड राज-परिवार के भींडर ठिकाने की ओर से साँवलिया जी का मंदिर बनवाया गया। यह मंदिर सबसे पुराना मंदिर है इसलिए यह साँवलिया सेठ प्राचीन मंदिर के नाम से जाना जाता है। मझली मूर्ति को वही खुदाई की जगह स्थापित किया गया इसे प्राकट्य स्थल मंदिर भी कहा जाता है। सबसे छोटी मूर्ति भोलाराम गुर्जर द्वारा मंडफिया ग्राम ले जायी गयी जो उन्होंने अपने घर के परिण्डे में स्थापित करके पूजा आरम्भ कर दी ।

आखिरकार, हर जगह महान मंदिर बनाए गए हैं। तीनों मंदिरों की प्रसिद्धि भी दूर-दूर तक फैली है। आज भी, हर साल लाखों यात्री श्री सांवलिया सेठ से मिलने के लिए दूर-दूर से आते हैं।

Read More.....

भगवान कृष्ण अपने सिर में मोर पंख क्यों सजाते हैं?

जानिए ! श्री कृष्ण के पास हमेशा क्यों रहती थी बांसुरी ??


डिजिटल ब्राह्मण समाज में जुड़े आल इंडिया ब्राह्मण समाज की ऐप के माध्यम से |
ऐप लिंक :- (AIBA) All india Brahmin Association


आल इंडिया ब्राह्मण एसोसिएशन (AIBA)
मुकेश जोशी ( इंदौर)
+919907509186
(AIBA) All india Brahmin Association

2 comments:

वर्ष 2019 श्री राधा कृष्ण मंदिर मंडल ग्राम कृष्ण नगर आलाखेड़ी द्वारा भव्य महोत्सव |

ब्राह्मण भाइयो और बहनो को मेर नमस्कार, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की तहसील डूंगला के गांव कृष्ण नगर आलाखेड़ी में प्रतिवर्ष श्री राधा कृष्ण म...